• क्या होता है लाइफ कोचिंग ? EP -05 - Milind Jadhav

  • Jun 1 2021
  • Durée: 1 h et 16 min
  • Podcast

क्या होता है लाइफ कोचिंग ? EP -05 - Milind Jadhav

  • Résumé

  • दोस्तों वो कहते है ना, की अँधेरा घना है, पर दिया जलाना कहाँ मना है। इस बात का एहसास मुझे आज फिरसे मिलिंद जाधवजी से बात करके हुआ। इसका एक उदहारण है, की अगर आप कर्जे में डूबे हो तो उसमेसे बहार निकलनेका एकहि तरीक़ा है, और वो है, कुछ नया सीखे, नया वैल्यू क्रिएट कीजिये, अपनी आमदनी बढाईये और धीरे धीरे कर्ज से बहार निकालिये। ये एकही लॉजिकल उपाय होने के बावजूद हम इंतज़ार करते है की कोई जादू हो जाये, लॉटरी लग जाये और हम इससे बहार निकाले। लेकिन जब कोई मुसीबत में होता है, या मुसीबत में न भी हो, पर कही रुक जाता है, सामने कोई रास्ता न दिखाईदे, उस वक़्त कोच काम में आते है, वो हमे रास्ता ढूंडनेमे मदत कर सकते है। लाइफ कोच कैसे हमारी मदत कर सकते है, इसका प्रोसेस क्या होता है, जब सारे प्रॉब्लम एक साथ आ जाये तो उसमें से कैसे निकले, goal सेटिंग कैसे करने है, ऐसे अनेक विषयों पर बातें की है हिंदुस्तान के जाने माने लाइफ कोच श्री मिलिंद जाधव से इंस्पिरेशन चौपाल के इस ५ वे भाग में. आप मिलिंद जाधव को उनकी वेबसाइट - www.milindjadhav.com पर संपर्क संपर्क कर सकते है मिलिंदजीने suggest किया हुआ बुक आप यहाँ खरीद सकते हो - https://amzn.to/3wMzCgL हमारी वेबसाइट है www.mipodcaster.com - आपकी प्रतिक्रिया हम तक जरूर पोहचाइये।
    Voir plus Voir moins

Ce que les auditeurs disent de क्या होता है लाइफ कोचिंग ? EP -05 - Milind Jadhav

Moyenne des évaluations de clients

Évaluations – Cliquez sur les onglets pour changer la source des évaluations.