• राग बागश्री और बातचीत आख्या सिंह से

  • Nov 11 2021
  • Durée: 29 min
  • Podcast

राग बागश्री और बातचीत आख्या सिंह से

  • Résumé

  • रेडियो प्ले बैकइंडिया के भारतीय राग पॉडकास्ट की दूसरी शृंखला हम शुरू कर रहे हैं। इसमें कुछ नवोदित और कुछ प्रतिष्ठित  शास्त्रीय संगीत कलाकारों से रेडियो प्लेबैक इंडिया के anchors बातचीत करेंगे। किसी राग पर बातचीत होगी और कलाकार का गायन भी शामिल किया जाएगा। 

    आज इस पहली कड़ी में दिल्ली की नवोदित कलाकार आख्या सिंग से RPI की प्रज्ञा मिश्रा बातचीत कर रही हैं।   

    कलाकार का नाम : आख्या सिंह ( Aakhya Singh )

    कला : शास्त्रीय गायन

    गुरू : विदुषी ऊषा भट्ट जी ( जयपुर- ग्वालियर घराना )

    शिक्षा : 

    (1) अखिल भारतीय गंधर्व महाविद्यालय मंडल मुंबई से "माध्यम प्रथम" की परीक्षा उत्तीर्ण की 

    (2) प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से शास्त्रीय गायन में सीनियर डिप्लोमा 

    (3) दिल्ली विश्वविद्यालय से शास्त्रीय गायन में बीए ऑनर्स 

    (4) संप्रति शास्त्रीय गायन में परास्नातक (एम ए ) पाठ्यक्रम  की पढ़ाई ।

    उपलब्धियां :

    1- संस्कार टीवी चैनल द्वारा इनके गाए गीत और भजन रिलीज ।

    2 - नई दिल्ली के त्रिवेणी सभागार तथा इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर सभागार जैसे प्रतिष्ठित मंचों से शास्त्रीय और सुगम संगीत गायन ।

    3- आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से कार्यक्रमों का प्रसारण

    4-  विश्व हिन्दी परिषद के फेसबुक पर  प्रस्तुति जिसे 50,000 से अधिक लोगों ने देखा और सुना । 

    विशेष : 

    1- संगीत और साहित्य से जुड़ी कई निजी संस्थाओं में प्रस्तुति । 

    2 - विभिन्न साहित्यिक और संगीत संस्थाओं द्वारा सम्मानित 

    3-  Aakhya Singh के नाम से यूट्यूब चैनल जिस पर इनके गायन से संबंधित वीडियो अपलोड हैं ।

    4- Your Lyrics My Voice के नाम से फेसबुक पेज


    Voir plus Voir moins

Ce que les auditeurs disent de राग बागश्री और बातचीत आख्या सिंह से

Moyenne des évaluations de clients

Évaluations – Cliquez sur les onglets pour changer la source des évaluations.