Épisodes

  • समझे ब्रांडेड और जेनरिक दवाइओ का खेल
    Nov 25 2022

    बात करेगे जेनरिक और ब्रांडेड मेडिसिन के बारे में आखिर क्या होती है ये. जेनरिक मेडिसिन .

    हम सब लोगो ने कभी न कभी जेनरिक मेडिसिन के बारे में सुना होता है .फिर भी हम में से कई लोगो को ये ये पता नहीं होता की जेनरिक मेडिसिन क्या होती है .


    दवाए भी दो तरीके की होती है . एक है ब्रांडेड और दूसरी होती है . जेनरिक


    अब आप कहेगे की दोनों दवाईयो सिर्फ नाम का ही फरक है या काम का भी फरक है . तो अगर हम आप को बताये तो


    जेनेरिक दवा जिस सॉल्ट से बनी होती है, उसी के नाम से जानी जाती है। जैसे- दर्द और बुखार में काम आने वाले पैरासिटामोल सॉल्ट को कोई कंपनी इसी नाम से बेचे तो उसे जेनेरिक दवा कहेंगे।


    वहीं, जब इसे किसी ब्रांड के नाम से बेचा जाता है जैसे- क्रोसिन , काल्पोल ,या सूमो टेबलेट ये सबी पैरासिटामोल का ब्रांडेड नाम है .

    Voir plus Voir moins
    6 min