Hindustan Shikhar Samagam

Auteur(s): livehindustan - HT Smartcast
  • Résumé

  • 5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हम नामचीन हस्तियों से नए भारत के निर्माण की राह में मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर करेंगे चर्चा। आप सुन रहे हैं एच टी स्मार्टकास्ट और ये है लाइव हिंदुस्तान प्रोडक्शन |
    Voir plus Voir moins
Épisodes
  • 12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -2)
    Apr 23 2020
    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, बिना गठबंधन किए अडजस्टमेंट करेंगे।
    Voir plus Voir moins
    12 min
  • 12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -1)
    Apr 23 2020
    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, बिना गठबंधन किए अडजस्टमेंट करेंगे।
    Voir plus Voir moins
    12 min
  • 11: Tej Pratap Yadav के 'नीतीश के वध' वाले बयान का समर्थन नहीं करते: Manoj Jha
    Apr 7 2020
    आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के 'नीतीश के वध' वाले बयान पर पार्टी प्रवक्ता और सांसद मनोझ झा ने हिन्दुस्तान शिखर समागम में कहा कि ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं। शाहीन बाग पर मनोज झा ने कहा कि मैं नहीं मानूंगा कि हम जैसे लोगों ने शाहीन बाग को जन्म दिया है और जब आंचल परचम बनता है तो ऐसा ही होता है। आज पूरे देश में आंकडों को लोगों में डर का माहौल है। पूरे देश में आंदोलन हो रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के अलावा पूरे देश में कहीं हिंसा हुई। अगर हिंदुस्तान में देशभक्ति कोई पैमाना हो तो सरकार नाम ले, उनका कम निकलेगा हमारा ज्यादा है।
    Voir plus Voir moins
    8 min

Ce que les auditeurs disent de Hindustan Shikhar Samagam

Moyenne des évaluations de clients

Évaluations – Cliquez sur les onglets pour changer la source des évaluations.