अध्याय – 5 उद्धारकर्त्ता, यीशु
बाइबल का यह सन्देश बहुत ही आश्चर्यजनक है कि संसार का सृष्टिकर्त्ता मनुष्य बना, हमारे जैसा मनुष्य, क्योंकि वह हमसे प्रेम करता था और हमें हमारे पाप के भयंकर परिणाम से बचाना चाहता था। वह महिमावान राजा, सामर्थी सृष्टिकर्त्ता, पवित्र परमेश्वर स्वयं ही इस दुख भरे दुष्ट संसार में आया और मानव प्रतिनिधि होकर हमारे पापों के लिए बलिदान बना। वह इसलिए आया कि मनुष्यजाति के लिए मरने के द्वारा संसार के पापों को मिटा दे। उसके हाथों में कीलें ठोंकी गईं जिन्हें मनुष्यों ने ही ठोंका था, उसके चेहरे पर थूका गया और उसका ख़ून बहाया गया... उसने सारी मनुष्यजाति के पापों का सारा दण्ड अपने ऊपर ले लिया।