बड़े बुज़ुर्ग कहते थे कि पैर उतने ही फैलाना चाहिए जितनी चादर हो. अपनी हैसियत से बड़ी चीज़ें रखने वालों को अक्सर अंजाम भुगतना पड़ता है. अब देखिए एक वीडियो वायरल हो रही है. उसमें लोग रेलवे स्टेशन पर एक लड़के की कनपटी गर्म कर रहे हैं. इसकी वजह जानने के लिए सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.