दिल्ली चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका लगा, जबकि भाजपा ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के फैसले को स्वीकारते हुए बीजेपी को बधाई दी। इस चुनावी दंगल में कई बड़े चेहरे हार गए, जिससे राजधानी की राजनीति में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।
See omnystudio.com/listener for privacy information.