छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं ने जिमीकंद की खेती से आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल कायम की है। स्वयं सहायता समूह के ज़रिए ऑर्गेनिक खेती अपनाकर उन्होंने 2 करोड़ रुपये का व्यवसाय खड़ा किया। यह कहानी मेहनत, आत्मनिर्भरता और पारंपरिक खेती को नए आयाम देने की एक प्रेरणादायक मिसाल है!
See omnystudio.com/listener for privacy information.