'ज़िंदगी लॉकडाउन' सीरीज़ के तीसरे एपिसोड में आपका एक दिन, एक अनुभव आपकी ही आवाज़ में. परवेज़ आलम के इस पॉडकास्ट में दिल्ली का टैक्सी ड्राइवर जिसके सपने चकनाचूर, ऐक्टिविस्ट मीनाक्षी को फ़िक्र कि कोरोना छीन लेगा आपके मानवाधिकार, लंदन में राकेश माथुर की खिड़की से नज़र आता है वह चबूतरा जिसके नीचे 50,000 लोग दफ़्न हैं, पिछली महामारी की दास्तान के साथ. गायक हरप्रीत का नया गीत: यह जो पल है इसे छू लो.