टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन हो चुका है. समापन समारोह के दौरान भी स्टेडियम उद्घाटन समारोह की तरह ही खाली रहा. कोविड महामारी के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी नहीं दी गई थी. भारत का नेतृत्व देश के झंडे के साथ कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया तिरंगा कर रहे थे. खेल ख़त्म होने के बाद अब ओलंपिक विलेज खाली होने लगा है सभी खिलाड़ी अपने देश लौटने लगे हैं.