ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. कंगारुओं ने इसे कैसे मुमकिन किया, इस जीत के हाई पॉइंट्स क्या रहे, न्यूजीलैंड की टीम कहाँ कमज़ोर पड़ गई और क्या अगले साल टाइटल को डिफेंड कर पाएगी ऑस्ट्रेलिया, सुनिए 'बीस का दस' के आखिरी एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.