भारत सख़्त लॉकडाउन में हैं. लोग घरों में हैं और पुलिस सड़क पर. वर्दीवाले लॉकडाउन को लागू करने के लिए अपने कर्तव्य से भी आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. आज फ्रंटलाइनर के इस एपिसोड में हम बात करेंगे कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में मोर्चे पर खड़े पुलिसकर्मियों से और समझेंगे वो कैसे और किन हालात में अपना काम कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को समझाने के कई नए तरीके भी निकाले हैं. उनकी झलक भी आपको मिलेगी.