कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा दी है. अब तक एक लाख पैतालिस हज़ार से अधिक लोग मर चुके हैं. अंतिम संस्कार चुनौती बन गया है. कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर रहे लोग बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में काम कर रहे हैं. आज तक रेडियो की इस ख़ास पॉडकास्ट सीरीज़ फ्रोंटलीनेर्स के इस अंक में पूनम कौशल ने बात की सूरत के अब्दुल भाई मालाबारी से जो कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. जानिए कैसे होता है कोरोना से मरने वालो का अंतिम संस्कार.