आधुनिक भारत का ख्वाब आंखों में संजोए, 40 साल का युवा हैंडसम नायक जब बदलते परिवेश की राजनीति वाले भारत का प्रधानमंत्री बना, तो पूरी दुनिया की नजर उस पर थी, हम बात कर रहे हैं, पूर्व प्रधानमंत्री और देश में सूचना क्रांति लाने वाले राजीव गांधी जी की. इस खूबसूरत नौजवान के सामने सपनों से भरे भारत के ख्वाब पूरे करने की जिम्मेदारी थी, जो उन्होंने बखूबी निभाई थी. आज का एपिसोड सत्ता चालक की उस सीरीज का हिस्सा है, जिसमें हम आपको भारत के प्रधानमंत्रियों के बारे में बता रहे थे, उनके लिए गए बड़े फैसलों के बारे में बता रहे थे. इसी कड़ी में आज बात करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की.
See omnystudio.com/listener for privacy information.