पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारत ने दो मेडल्स अपने नाम किए. 52 साल बाद बैक टू बैक ओलंपिक मेडल्स जीता मेन्स हॉकी टीम ने, कितना बड़ा है ये अचीवमेंट, इस मैच के बाद रिटायर हो रहे दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्यों याद किए जाएंगे, क्या इंडियन हॉकी के अच्छे दिन आ गए? इसकी अलावा जैवलिन थ्रो में अपना बेस्ट देने के बाद भी नीरज चोपड़ा को क्यों सिल्वर से संतोष करना पड़ा, विनेश फोगाट की अपील पर फैसला कब आएगा और आज कौन से इवेंट्स होने हैं, सुनिए India At Paris के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी