सारे पूर्वानुमानों को धता बताकर न्यूज़ीलैंड टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंच गई. तो कैसे 3 ओवरों में पलट गया ये रोमांचक मैच, इस जीत के नायक कौन रहे, बिना सुपरस्टार्स वाली ये टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कैसे कर लेती है, सुनिए 'बीस का दस' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.