आज के एपिसोड में बात करेंगे भारत के उन प्रधानमंत्रियों की जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद पर भले ही 5 साल नहीं बिताए, पर उनके प्रधानमंत्री बनने की कहानी और उनसे जुड़े किस्से काफी दिलचस्प हैं. पिछले एपिसोड में हमने बात की थी गुलजारी नंदा की, मोरारजी देसाई की और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की. आज के एपिसोड में बात करेंगे देश के आठवें प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की, चंद्रशेखर जी की, हाल-फिलहाल में दोबारा चर्चा में आए एच, डी देवेगौड़ा की, और आई पी गुजराल की.
See omnystudio.com/listener for privacy information.