स्कॉटलैंड को बड़ी ही बेरहमी से हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं. तो इस जीत से इंडिया का कितना काम बन पाया है? नामीबिया कैसे चमत्कार करने से चूक गई और न्यूजीलैंड ने कैसे मैच का पासा पलट दिया, सुनिए 'बीस का दस' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.