टोक्यो ओलंपिक के 8वें दिन बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने पदक पक्का कर लिया. मगर क्या वो गोल्डन पंच लगा पाएंगी? क्या सेमीफाइनल में पहुंचीं स्टार शटलर पीवी सिंधु की असल परीक्षा अब होगी? क्वॉर्टर फाइनल में दीपिका कुमारी के तीर निशाने से क्यों भटके और हॉकी के टर्फ़ से क्या ख़ुशख़बरी सामने आई, सुनिए 30 जुलाई के ओलंपिक स्पेशल पॉडकास्ट में टोक्यो में मौजूद राहुल रावत से कुमार केशव की बातचीत.