उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. प्रणव सिंह पर आरोप है कि 26 जनवरी को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ उत्तराखंड में खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला किया. मामले में हरिद्वार की सीजीएम कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालाँकि, इस बीच प्रणव सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें वो अपने दोनों हाथों में बंदूक पकड़कर बॉलीवुड गाने पर नाचते दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि विधायक उमेश सिंह के दफ़्तर पर हमले के बाद प्रणव सिंह खुलेआम अपनी टीम के साथ बंदूक लहराते हुए जश्न मना रहे हैं. क्या है इस वीडियो का सच, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.