इंडियन वीमेंस हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई मेडल जीता, लेकिन मेन्स हॉकी में गोल्ड का सपना टूट गया. यही हाल विमेंस क्रिकेट का भी रहा, जहाँ भारत को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. गेम्स के आख़िरी दिन बैडमिंटन और टेबल टेनिस से मल्टीप्ल गोल्ड मेडल्स इंडिया की झोली में आ टपके. तो बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में ओवरऑल कैसा प्रदर्शन रहा भारतीय दल का, कौन से खिलाड़ी इस कॉमन वेल्थ गेम्स की खोज रहे और कौन थे जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिहाज से कितने तैयार हैं हम, सुनिए इस पॉडकास्ट में दी लल्लनटॉप एडिटर सूरज पांडे के साथ कुमार केशव की बातचीत.