भीमा कोरेगांव केस में 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने दो आरोपियों वेरनन गोंजाल्वेस और अरुण फरेरा को जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दोनों आरोपियों को कस्टडी में 5 साल हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने मामले की सुनवाई की. आज के क्राइम टाइम के एपिसोड में आपको पुणे के भीमा कोरेगाँव में हुई हिंसा का घटनाक्रम के बारे में बताएंगे. साथ ही आपको इस केस के सभी अभियुक्तों के बारे में बताएंगे. भीमा-कोरेगांव वो जगह है जहाँ एक जनवरी 1818 को मराठा और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच ऐतिहासिक युद्ध हुआ था.
See omnystudio.com/listener for privacy information.