रोड नंबर 12 एक खाली अंधेरी सड़क है जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं और भूतों की अफवाह के कारण लोग अकसर वहां जाने से डरते हैं। इन अपराधों को रोकने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई थी तभी पुलिस की हत्याएं शुरू हो गई , हर रात रोड नंबर 12 पर पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या होने लगी और किसी को नहीं पता कि यह कौन कर रहा है, कोई डरावना भूत या कुछ और।