Uday Mahurkar Exclusive Interview: Jagran Manthan के तीसरे एपिसोड में JagranTV की Political Editor स्मृति रस्तोगी ने Uday Mahurkar, Central Information Commissioner से कई मुद्दों पर बात की. उदय माहुरकर एक पत्रकार, इतिहासकार, राजनीतिक विश्लेषक और लेखक हैं. वह इंडिया टुडे समूह में उप संपादक भी रहे हैं. अक्टूबर 2020 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था. माहुरकर ने सभी विषयों पर खुल कर अपनी राय रखी. चाहे वो सावरकर की सोच पर हो, हिन्दू - मुस्लिम कट्टरवाद या RTI से जुड़े टेक्निकल बदलाव. Mahurkar ने OTT पर भी मुखर हो कर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कैसे OTT युवाओं पर बुरा असर डाल रहा है. वहीं, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Jagran Manthan के पहले दो दिलचस्प एपिसोड्स देख सकते है.
See omnystudio.com/listener for privacy information.