Google ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. Google के सालाना इवेंट Made By Google में Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें चार नए स्मार्टफोन्स हैं Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold शामिल है. इसके साथ ही Google Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 भी लॉन्च हुई. इवेंट की शुरुआत में Google AI Gemini से जुड़े नए फीचर्स हुई, जिसे Google की सभी डिवाइस के साथ इंटीग्रेट भी किया गया है. तो Google के इस इवेंट, लॉन्च हुई डिवाइस और उनकी कीमतों पर बात सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में अमन और सायरस के साथ.