Malini Awasthi Exclusive Interview: दैनिक जागरण की नई पहल 'Jagran Manthan' में आज हम आपकी मुलाकात करा रहे हैं एक ऐसी शख्सियत से, जिन्हें देखते ही इंद्रधनुष के तमाम रंग एक साथ सामने आ जाते है. उनकी पर्सनेलिटी इतनी अदभुत है कि शायद ही कोई ऐसा रंग हो जो आप मिस करते हो. जिस ठसक के साथ मालिनी अवस्थी लोक गीत गाती हैं, उसी भाव के साथ शास्त्रीय और सुगम संगीत से भी लोगों को स्वयं के साथ जोड़ती हैं. मालिनी अवस्थी से Jagran Political Editor, Smriti Rastogi, Jagran TV ने उनसे आगे की योजनाओं और कई विषयों पर खास बातचीत की.
See omnystudio.com/listener for privacy information.